तमिलनाडु का बजट 16 मार्च को होगा पेश
Sanjay Srivastava | Mar 08, 2017, 16:11 IST |
तमिलनाडु का बजट 16 मार्च को होगा पेश
चेन्नई (भाषा)। तमिलनाडु विधानसभा में पिछले महीने विश्वास मत जीतने वाली के पलानीस्वामी की सरकार अपना पहला बजट 16 मार्च को पेश करेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि स्पीकर पी धनपाल ने 16 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे सदन की बैठक बुलाई है।
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘राज्यपाल (सी विद्यासागर राव) ने वर्ष 2017-18 के बजट को पेश करने के लिए 16 मार्च 2017 की तिथि तय की है।'' पलानीस्वामी सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री डी जयकुमार पेश करेंगे। पलानीस्वामी सरकार ने 18 फरवरी को सदन में हंगामे के बाद 122-11 मतों के बड़े अंतर से विश्वास मत जीता था।
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘राज्यपाल (सी विद्यासागर राव) ने वर्ष 2017-18 के बजट को पेश करने के लिए 16 मार्च 2017 की तिथि तय की है।'' पलानीस्वामी सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री डी जयकुमार पेश करेंगे। पलानीस्वामी सरकार ने 18 फरवरी को सदन में हंगामे के बाद 122-11 मतों के बड़े अंतर से विश्वास मत जीता था।