यूपी में तेज धूप से बढ़ी गर्मी

गाँव कनेक्शन | Feb 18, 2017, 11:03 IST |
यूपी में तेज धूप से बढ़ी गर्मी
लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में तेज धूप निकलने से गर्मी में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर के मौसम में बदलाव की वजह से अगले सप्ताह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर हालांकि पहले से कम हुआ है लेकिन वहां बर्फीले चक्रवात की स्थिति बन रही है। ऐसी स्थिति में अगले दो तीन दिनों के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। गुप्ता ने कहा कि अभी तो एक दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, कानपुर का 14 डिग्री ,बनारस का 14.4 डिग्री, इलाहाबाद का 15 डिग्री और झांसी का 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Tags:
  • उत्तर प्रदेश में तापमान वढ़ा
  • तेज धूप से बढ़ी गर्मी

Previous Story
अखिलेश यादव के करीबी कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप बाराबंकी के रामनगर से हारे

Contact
Recent Post/ Events