Nothing Phone लॉन्च से पहले इंटरनेट पर चला Bhai ट्रेंड! क्यों लोग नाम में जोड़ रहे भाई?
Feb 20, 2024, 16:10 IST |
carl-bhai-107822913.
नथिंग ने ऐलान कर दिया है कि उनका अपमिंग स्मार्टफोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। लेकिन इस मौके पर नथिंग सीईओ के एक एक्ट ने इंटरनेट पर भाई ट्रेंड चला दिया है,जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रो कोड काफी पहले से पॉपुलर था। लेकिन अब इंटरनेट पर भाई ट्रेंड फेसम हो रहा है, जिसमें लोग अपने नाम के आखिरी में भाई जोड़ रहे हैं। लेकिन ये भाई ट्रेंड शुरू कहां से हुआ है? तो बता दें कि इसकी शुरुआत Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने की है। दरअसल मामला यह है कि कार्ल पेई ने अपना नाम बदलकर कार्ल भाई कर दिया है। Nothing ने अपने Made in India फोन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में Carl Pei ने मजाकिया लहजे में एलन मस्क को एलन भाई करने की नसीहत दी है|
क्या है मामला
Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंफर्म किया कि उनका अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) एक मेड इन इंडिया फोन होगा। मतलब इसे भारत में असेंबल किया जाएगा। बता दें कि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कार्ल पेई ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर कार्ल पेई से कार्ल भाई कर दिया। साथ ही एलन मस्क के मजे लेते हुए कहा कि अगर आप भारत में Tesla फैक्ट्री बनाना चाहते हैं, तो आपको भी अपना नाम बदलकर एनल मस्क की जगह एलन भाई कर लेना चाहिए। दरअसल एलन मस्क भारत में लंबे वक्त से अपनी टेस्ला फैक्ट्री लाइनअप सेटअप करना चाहते हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद एलन मस्क को सफलता नहीं मिली है।
क्या है मामला
Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंफर्म किया कि उनका अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) एक मेड इन इंडिया फोन होगा। मतलब इसे भारत में असेंबल किया जाएगा। बता दें कि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कार्ल पेई ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर कार्ल पेई से कार्ल भाई कर दिया। साथ ही एलन मस्क के मजे लेते हुए कहा कि अगर आप भारत में Tesla फैक्ट्री बनाना चाहते हैं, तो आपको भी अपना नाम बदलकर एनल मस्क की जगह एलन भाई कर लेना चाहिए। दरअसल एलन मस्क भारत में लंबे वक्त से अपनी टेस्ला फैक्ट्री लाइनअप सेटअप करना चाहते हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद एलन मस्क को सफलता नहीं मिली है।