Google YouTube और Instagram से हो रही जासूसी, इन 8 कंपनियों से दूर रहें Android और iphone यूजर्स
Feb 20, 2024, 15:38 IST |
social-media-107840305.
गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स की जानकारी चोरी की जा रही है। थर्ड पार्टी कंपनियां जैसे इटली, स्पेन, यूएई, Cy4Gate/ELT Group, RCS Labs, IPS Intelligence, Variston IT, TrueL IT, Protect Electronic Systems इस काम को अंजाम दे रही हैं।
अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि आपके पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे गूगल, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए यूजर्स की जासूसी की जा रही है। हालांकि जासूसी के काम को थर्ड पार्टी कंपनियां अंजाम दे रही है। मतलब इसमें सोशल मीडिया कंपनियां शामिल नहीं हैं, जिन कंपनियों के जरिए यूजर्स की जासूसी की जा रही है, उसमें इटली, स्पेन और यूएई की कंपनियां शामिल हैं।
ß ® @
इन फाइल्स की होती है जासूसी
रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन, एंड्रॉइड और विंडोज डिवाइस के जरिए स्पाईवेयर के काम को अंजाम दिया जा रहा है। स्कैमर्स एंड्रॉइड और iPhone यूजर्स के जरिए डिवाइस की लोकेशन, फोटो, मीडिया, कॉन्टैक्ट, कैलेंडर, ईमेल, एसएमएस, सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप का एक्सेस हासिल कर लेते हैं। साथ ही माइक्रोफोन, कैमरा और स्क्रीनशॉट को अपने कब्जे में ले लेते हैं, जिससे यूजर्स की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
🌈 ☔️
इन कंपनियों से रहें सावधान
- Cy4Gate/ELT Group
- RCS Labs
- IPS Intelligence
- Variston IT
- TrueL IT
- Protect Electronic Systems
- Negg Group
- Mollitiam Industries
इन सोशल मीडिया से किया जा रहा टारगेट
रिपोर्ट की मानें, तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर), यूट्यूब, स्काइप, गिटहब, रेडिट, गूगल, लिंक्डइन, क्वोरा, टम्बलर सहित जैसे प्लेटफार्म को टारगेट किया जा रहा है।