यूपी: गौरैया को बचाने के लिए चार करोड़ बच्चों ने ली शपथ

अभिषेक वर्मा | Sep 16, 2016, 16:08 IST |
यूपी: गौरैया को बचाने के लिए चार करोड़ बच्चों ने ली शपथ
लखनऊ।बचपन की यादों का अहम हिस्सा रही गौरैया को बचाने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के करीब चार करोड़ बच्चों ने शपथ ली। जो एक विश्व रिकॉर्ड है। प्रदेश में गौरैया को बचाने के लिए सात फरवरी से एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भरी संख्या में गौरैया के घोषले बांटें जा रहे हैं। 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया जाएगा। केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अनुसार देशभर में गौरैया की संख्या में कमी आ रही है। गौरैया के लिए मोबाइल टावरों का रेडिएशन भी खतरनाक माना जा रहा है।



फोटो: अभिषेक वर्मा



Tags:
  • India

Previous Story
कमरे में मृत पाया गया जेएनयू का शोध छात्र, रोहित वेमुला मामले में आंदोलन में था सबसे आगे

Contact
Recent Post/ Events