हेलीकॉप्टर क्रैश में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत

गाँव कनेक्शन | Feb 27, 2019, 10:06 IST |
हेलीकॉप्टर क्रैश में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत
हेलीकॉप्टर क्रैश में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत
लखनऊ। भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटन मंत्री की एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई। पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी सहित पांच लोग और इस हेलीकॉप्टर में थे, सभी छह लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेन्सी एएनआई के मुताबिक आशंका है कि पूर्वी नेपाल के तेहराथुम जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ये पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी छह लोग की मृत्यु हो गई है।




    Previous Story
    पिघल रहे हैं गंगोत्री के सहायक ग्लेशियर, गंगा की धारा पर पड़ सकता है असर

    Contact
    Recent Post/ Events