‘पद्मावती’ फिल्म के सेट पर तोड़फोड़, शूटिंग दल को पुलिस सुरक्षा दी गई

गाँव कनेक्शन | Mar 15, 2017, 19:35 IST |
‘पद्मावती’ फिल्म के सेट पर तोड़फोड़
कोल्हापुर (भाषा)। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के महासाई पठार में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती' के सेट पर बुधवार तड़के अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की।

पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात लोगों ने वहां रखे परिधानों और फिल्म में शूटिंग के लिए लाए घोड़ों के लिए रखे गए चारे को भी जला दिया।

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि इस घटना के बाद फिल्म के शूटिंग दल को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार पश्चिमी महाराष्ट्र जिले के एक चट्टानी पठार इलाके महासाई में दीपिका पादुकोण के अभिनय वाली फिल्म ‘पद्मावती' की शूटिंग चल रही थी तभी रात एक से दो बजे के बीच करीब 20 लोगों का एक समूह सेट पर आ गया।

पनहाला पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धन्य कुमार गोडसे ने कहा कि उन लोगों ने फिल्म के परिधानों को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया और वहां घोड़ों के लिए रखे चारे को भी जला दिया।

उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग दल के सदस्यों ने तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया। हालांकि समूह के दूसरे सदस्यों ने क्रू के लोगों पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ करने वाले सभी लोग भागने में कामयाब रहे। हमलावरों ने सेट के पास क्रू सदस्यों के वाहनों को भी कथित तौर पर जलाने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि इस विरोध के पीछे की वजह का अब तक नहीं चल पाया है। गोडसे ने कहा कि इस घटना के संदर्भ में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिल्म के निर्माता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

इस बीच गृह राज्यमंत्री केसरकर ने मुम्बई में बताया कि फिल्म के निर्माताओं से इस घटना के संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद इस घटना की गृह विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी।

इस फिल्म के साथ यह इस तरह की दूसरी घटना है। इस साल जनवरी में राजपूत समुदाय के एक समूह करणी सेना के कुछ सदस्यों ने जयपुर मे शूटिंग में खलल डाला था। उनका आरोप था कि ‘पदमावती' में तथ्यों को कथित तौर पर तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।



Tags:
  • Sanjay Leela Bhansali
  • Padmavati Movie
  • Movie Director
  • Kolhapur
  • Fire broke off on Film set

Previous Story
रेलवे हर दो घंटे के बाद ताजा भोजन मुहैया करायेगा

Contact
Recent Post/ Events