मोदी दुनिया की 10 सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार, जानिए लिस्ट में बाकी 9 कौन हैं…

गाँव कनेक्शन | May 09, 2018, 14:14 IST |
मोदी दुनिया की 10 सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार किया गया है। मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने यह सूची जारी की। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे।

फोर्ब्स की दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की सूची-2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9वें पायदान पर जगह मिली है। चिनफिंग ने पिछले लगातार चार वर्ष तक इस सूची में शीर्ष पर चले आ रहे पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है।

सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं। मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13वें), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14वें), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग (15वें), एपल के सीईओ टिम कुक (24 वें) को रखा गया है।

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वहीं, माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40वें पायदान पर रखा गया है।



फोर्ब्स ने कहा, "धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं, लेकिन इन 75 पुरुषों एवं महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है। फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो।"

फोर्ब्स ने कहा कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में ‘बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं’। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है।

हाल के वर्षों में मोदी ने आधिकारिक यात्रा के दौरान ट्रंप और चिनफिंग के साथ मुलाकात की और वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बढ़ाई है। इसके अलावा वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।

अंबानी पर, फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4जी सेवा ‘जियो’ शुरू करके कीमत की जंग छेड़ दी। इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है, इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (8वें) भी हैं। सूची में पोप फ्रांसिस (6वें), बिल गेट्स (7वें), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (12वें), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा (21वें) भी शामिल हैं।

(एजेंसी)



महाराणा प्रताप : जिनकी मौत पर उनका सबसे बड़ा दुश्मन अकबर भी रोया था...

प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने के लिए बनाई कंपनी, बाप-बेटे की जोड़ी कर रही कमाल



Tags:
  • Forbes 2018 list

Previous Story
घृणा अपराध के तहत भारतीय-अमेरिकियों ने व्हाइट हाउस के सामने निकाली रैली

Contact
Recent Post/ Events