गोवा में आयरिश युवती नग्नावस्था में मृत मिली, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Sanjay Srivastava | Mar 15, 2017, 11:56 IST |
गोवा में आयरिश युवती नग्नावस्था में मृत मिली
पणजी (आईएएनएस)। आयरलैंड की एक 25 वर्षीया युवती का शव दक्षिणी गोवा के सुदूरवर्ती इलाके में खुली जगह पर नग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती मंगलवार को मृत मिली। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका है। वह होली मनाने के लिए एक दोस्त के साथ उत्तरी गोवा में अरम्बोल से काणकोण उपजिला पहुंची थीं, जो पालोलेम तथा अगोंदा जैसे लोकप्रिय समुद्र तटों के लिए विख्यात है।

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "हम उन लोगों की जांच कर रहे हैं, जो होली समारोह के दौरान उसके साथ मौजूद थे। उसके दोस्तों ने हमें कुछ सुराग भी दिए हैं और हम कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रहे हैं।"

पुलिस को युवती के साथ दुष्कर्म का संदेह है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए पणजी के नजदीक गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक सैमी टेवारेस ने कहा, "युवती का शव खून से लथपथ मिला। उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे।"



Tags:
  • goa
  • PANAJI
  • गोवा
  • होली
  • पणजी
  • Irish woman Murder
  • Canacona
  • Deobagh beach
  • आयरलैंड युवती की हत्या

Previous Story
सुकमा माओवादी हमले पर आत्मचिंतन की जरुरत: राजनाथ सिंह

Contact
Recent Post/ Events