मध्य प्रदेश की एक पंचायत का तुगलकी फरमान, दंपति के सिर पर चप्पल रखकर घुमाया, पेशाब पिलाई

Sanjay Srivastava | Feb 18, 2017, 13:42 IST |
मध्य प्रदेश की एक पंचायत का तुगलकी फरमान
नीमच (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बांछड़ा समाज की पंचायत में सुनाए गए फैसले के बाद एक दंपति को सिर पर चप्पल रखकर न केवल गांव में घुमाया गया, बल्कि कथिततौर पर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नीमच के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, मनासा थाना क्षेत्र के सावनकुंडी गांव में बांछड़ा समाज के दो वर्गों के बीच विवाद था, उसी के चलते 12 फरवरी को हुई समाज की पंचायत में एक दंपति को सजा सुनाई गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सिंह के मुताबिक, पीड़ित दंपति का आरोप है कि पंचायत में सुनाई गई सजा के आधार पर उन्हें सिर पर चप्पल रखकर गांव में घुमाया गया और उसके बाद कथिततौर पर पेशाब पिलाई गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



Tags:
  • madhya pradesh
  • मध्य प्रदेश
  • Neemuch
  • Neemuch district
  • Bancdha samaj
  • नीमच
  • बांछड़ा समाज
  • बांछड़ा समाज की पंचायत
  • दंपति के सिर पर चप्पल
  • पेशाब पिलाना

Previous Story
आम आदमी की जेब पर चली सरकारी कैंची, अन्नदाता भी नाखुश

Contact
Recent Post/ Events