रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर प्रणब मुखर्जी और मोदी को बधाई देते हुए कहा, भारत के साथ विशेष साझीदारी रुस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता
Sanjay Srivastava | Jan 26, 2017, 12:06 IST |
रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर प्रणब मुखर्जी और मोदी को बधाई देते हुए कहा
मास्को (भाषा)। गणतंत्र की पूर्व संध्या पर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि भारत के साथ विशेष साझीदारी रुस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता है।
पुतिन ने बधाई संदेश में कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है, आपका देश क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अहम मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाता है।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न क्षेत्रों में आपसी रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की हमारी तत्परता को फिर से दोहराते हैं, इस संबंध में हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने की 70वीं वर्षगांठ को समर्पित समारोहों की रुपरेखा को लागू करने का बहुत महत्व है।''
पुतिन ने कहा, ‘‘मैं तहेदिल से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता और भारत के मित्रवत लोगों के कल्याण एवं समृद्धि की कामना करता हूं।''
पुतिन ने बधाई संदेश में कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है, आपका देश क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अहम मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाता है।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न क्षेत्रों में आपसी रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की हमारी तत्परता को फिर से दोहराते हैं, इस संबंध में हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने की 70वीं वर्षगांठ को समर्पित समारोहों की रुपरेखा को लागू करने का बहुत महत्व है।''
पुतिन ने कहा, ‘‘मैं तहेदिल से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता और भारत के मित्रवत लोगों के कल्याण एवं समृद्धि की कामना करता हूं।''