भारत ने खारिज किया पाकिस्तान का दावा,पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना

गाँव कनेक्शन | Apr 08, 2019, 06:09 IST |
भारत ने खारिज किया पाकिस्तान का दावा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तीखे शब्दों में कहा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी का मकसद क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देना है
नई दिल्ली। भारत ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की उस टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना और निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर से पाकिस्तान पर हमला करने की योजना बना रहा है। कुरैशी ने अपने गृह नगर मुल्तान में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर एक और हमले की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का पीएम मोदी समेत पूरे देश ने किया स्वागत

इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया और किसी भी दुस्साहस को लेकर चेतावनी जारी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तीखे शब्दों में कहा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी का मकसद क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देना है। कुमार ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देने के साफ मकसद वाले गैर जिम्मेदाराना और निरर्थक बयान को भारत खारिज करता है। यह हथकंडा पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को भारत में आतंकी हमला करने के लिए आह्वान है।

ये भी पढ़ें: पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर मांगे थे सबूत, इस बार विपक्ष ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि भारत को सीमा पार से होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले के लिए दृढ़तापूर्वक और निर्णायक जवाब देने का अधिकार है। कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें:अज़हर के बेटे और भाई सहित 44 आतंकवादियों को पाकिस्तान ने किया गिरफ्तार

RDESController-2196


कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया गया है कि वह भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी से खुद को अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों में अपनी संलिप्तता के लिए बहानेवाजी का कोई प्रयास सफल नहीं होगा। पाकिस्तान को अपने क्षेत्रों से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय कदम उठाने की जरूरत है। कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी हमलों के बारे में किसी भी कार्रवाई योग्य और विश्वनीय खुफिया जानकारी को साझा करने के लिए स्थापित राजनयिक और सैन्य संचालन महानिदेशक चैनलों का उपयोग करने की सलाह दी गयी है।

ये भी पढ़ें:नफ़रत की 'सरहद' से बंटे दो मुल्कों की कहानी

Tags:
  • Indian VS Pakistan
  • pakistan
  • pakistan foreign ministers

Previous Story
विराट ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर इन दो महिलाओं को बताया ‘अपने जीवन की मजबूत महिला’

Contact
Recent Post/ Events