बुनकरों की शिक्षा के लिए एक अप्रैल से नई योजना लाएगी सरकार

गाँव कनेक्शन | Mar 23, 2017, 19:35 IST |
बुनकरों की शिक्षा के लिए एक अप्रैल से नई योजना लाएगी सरकार
नई दिल्ली (भाषा)। बुनकर समुदाय के लोगों और उनके बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार आगामी एक अप्रैल से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू करने जा रही है जिसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, ओबीसी, महिला एवं दिव्यांग लोगों की शिक्षा पर आने वाला 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और राष्ट्रीय दूरस्थ शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के साथ हथकरघा विकास आयुक्त ने दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से पावरलूम सेक्टर के लिए भी सरकार एक विशेष पैकेज की घोषणा करने वाली है। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि बुनकरों को ऋण मुहैया कराने के लिए नाबार्ड में हैंडलूम को भी एक इकाई की तरह जोड़ा गया है ताकि बुनकरों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके।



ये भी पढ़ें- ‘बुनकर मित्र- हैंडलूम हेल्पलाइन सेन्टर’ की होगी स्थापना



वस्त्र मंत्री ने बताया कि बुनकरों को उनकी पसंद के अनुसार लूम मुहैया कराने के लिए भी सरकार हथकरघा संवर्धन सहयोग योजना पर काम कर रही है जिसके तहत बुनकर को केवल दस फीसदी का निवेश करना होगा और लूम पर आने वाला बाकी 90 फीसदी खर्च सरकार वहन करेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • केंद्र सरकार
  • government
  • smriti irani
  • बुनकर
  • स्मृति ईरानी
  • weavers
  • new scheme
  • Union Cabinet Minister of Textiles
  • नई स्कीम

Previous Story
भाजपा बनाएगी बहुमत की सरकार : कृष्णा राज

Contact
Recent Post/ Events