अलास्का में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Sanjay Srivastava | Jan 23, 2018, 17:17 IST |
अलास्का में शक्तिशाली भूकंप
वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के दक्षिणी अलास्का तट पर मंगलवार को 8.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र कोडियाक के 300 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की जिनमें अलास्का तट से लेकर ब्रिटिश कोलंबिया और वाशिंगटन से लगे सीमा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं मैक्सिको की सीमा और हवाई के तट के पास सुनामी वॉच जारी किया गया है।

अलास्का के सबसे बड़े शहर अनकोरेज में खतरनाक स्तर की चेतावनी जारी की गई है और कहा गया है कि यहां, 'जान-माल को गंभीर खतरा है।' चेतावनी में प्रभावित इलाके के लोगों को ऊंचे स्थानों में जाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक भूकंप मानकों के आधार पर 'बड़े पैमाने पर सुनामी की तरंगें उठने की संभावना है।'

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • Earthquake
  • भूकंप
  • ‪Earthquake‬
  • Tsunami warning system‬
  • Alaska‬‬
  • दक्षिणी अलास्का

Previous Story
अब नहीं होगा एचआईवी पीड़ितों से भेदभाव

Contact
Recent Post/ Events