तुर्की में कार बम हमले में बच्चे की मौत, 17 लोग घायल

गाँव कनेक्शन | Feb 18, 2017, 09:17 IST |
तुर्की में कार बम हमले में बच्चे की मौत
अंकारा (एएफपी)। सीरिया की सीमा के निकट तुर्की के दक्षिणपूर्वी प्रांत सनलियूर्फा में एक कार बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने कल कहा, ‘‘हमारे 18 नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट विरानसेहिर जिले में हुआ। इससे पहले आधिकारिक अनादोलु संवाद समिति ने गवर्नर गुनगोर आजिम तुना का हवाला देते हुए कहा कि मारे गए बच्चे की आयु तीन वर्ष थी।

एजेंसी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि आतंकवादी हमला एक खड़े वाहन में हुआ जो विस्फोटकों से भरा था और उसमें रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया गया। न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने ट्विटर पर कहा कि कोई भी आतंकवादी संगठन या हमला आतंकवाद के खिलाफ तुर्की की लडाई को कमजोर नहीं कर सकता।

किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है और बोजदाग ने यह नहीं बताया कि सरकार को किस आतंकवादी संगठन पर संदेह है।



Tags:
  • सीरिया में कार बम
  • सनलियूर्फा में कार बम विस्फोट
  • कार बम विस्फोट

Previous Story
टैंकर और ट्रक के आमने सामने की भिडंत में लगी आग: तीन की मौत,एक घायल

Contact
Recent Post/ Events