50 रुपए के नए नोट में ये बाते होंगी खास

Karan Pal Singh | Aug 23, 2017, 13:49 IST |
50 रुपए के नए नोट में ये बाते होंगी खास
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक 50 रुपए का नया नोट जारी कर रहा है। आरबीआई ने इस संबध में अभी कुछ दिनों पहले एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। आरबीआई ने कहा था कि 50 रुपए के नए नोट के साथ ही पुराने भी मार्केट में चलते रहेंगे।

नोट में छपा होगा स्वच्छ भारत का लोगो

50 रुपए के इस नए में आरबीआई ने कुछ नए फीचर्स जोड़े है जो कि 50 रुपए के पुराने नोट से अलग है। 50 रुपए के इस नए नोट में पहली बार देवनागरी लिपि में ५० लिखा गया है। इसमें पीछे की तरफ 'स्वच्छ भारत' का लोगो भी बना हुआ है जिसमें लिखा है- 'स्वच्छ भारत', 'एक कदम स्वच्छता की ओर' इसके नीचे की तरफ भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।

भारतीय नोट में पहली हम्पी की आकृति

नए 50 रुपए के आसमानी रंग के इस नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति बनी है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती हैनोट पर पहली बार इस आकृति को छापा गया है। इसके फ्रंट पर महात्मा गांधी और दूसरी तरफ रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को बताएगी।

20 रुपए के नए नोट आने की उम्मीद

ऐसे में अगर इस नए नोट के आकार की बात करें तो यह 66 mm x 135mm है। आपको बता दें कि 50 रुपये के नए नोटों के बाद भारतीय रिजर्व बैंक 20 रुपये के भी नए नोट बाजार में लाने की योजना बना रहा है। जल्द ये नोट आपकी जेब तक पहुंचने वाला है। इसी तरह 20 रुपये के नए नोट भी RBI की तरफ से जारी किए जाएंगे।

नोट के सामने वाले हिस्से की विशेषताएं

  • नोट के ऊपरी हिस्से पर बाएं तरफ अंको में 50 लिखा होगा जिसे रोशनी में आरपार देखा जा सकेगा।
  • देवनागरी भाषा में 50 लिखा हुआ।
  • बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर
  • छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’ अंकित होगा।
  • नोट में सुरक्षा धागा होगा जिसमें भारत और RBI लिखा होगा
  • गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर साथ ही प्रॉमिस क्लॉज और महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने तरफ आरबीआई का चिह्न
  • दाहिने तरफ अशोक स्तंभ
  • 50 रुपये का वाटरमार्क
  • नोट का नंबर पैनल जिसमें अंकों का आकार छोटा से बडा होता जाएगा

नोट के पिछले भाग की विशेषताएं

  • नोट के बाएं तरफ नोट की छपाई का साल लिखा होगा
  • स्वच्छ भारत का लोगो और नारा
  • सभी भाषाओं में 50 रुपये लिखा होगा
  • हम्पी की तस्वीर
  • देवनागरी भाषा में 50 रुपये अंकित होगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • RBI
  • Reserve Bank of India
  • indian currency notes
  • 50 rupee new note
  • New 50 Rupee Note
  • Rs. 50
  • 50 Rupee Note
  • notes

Previous Story
भारतीय रेल में होने जा रहा है बड़ा फेर बदल, एक नवंबर है खास तारीख

Contact
Recent Post/ Events