विशेष : डाकघर जाते हैं तो इन बातों पर जरूर ध्यान दीजिये

Ashutosh Ojha | Oct 10, 2017, 14:41 IST |
विशेष : डाकघर जाते हैं तो इन बातों पर जरूर ध्यान दीजिये 
लखनऊ। पूरे भारत में घरेलू कामों से लेकर सभी सरकारी कामों में हम प्रायः सूचना का माध्यम भारतीय डाक का लाभ लेते है।

लेकिन अक्सर हम जब भी अपने नजदीकी डाकघर में किसी चिट्टी को या किसी सामान को दूसरी जगह भेजने के लिए डाक घर में जाते है तो अक्सर हमसे लिखने में कुछ न कुछ गलतियां हो ही जाती है। लेकिन अगर आप नीचे दी जा रही जानकारियों पर ध्यान देंगें तो जरूर आप अपना वक्त बचा सकते है।



सही पता लिखने हेतु सामान्य दिशा निर्देश :-

  • पता लिखने के लिए पंक्ति की लंबाई 10 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • हाथ से लिखे पत्रों पर पता इस प्रकार लिखा जाए कि पठनीय हो
  • अंतर्राष्ट्रीय पत्रों पर देश का नाम अंतिम पंक्ति में अग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में लिखा जाना चाहिए
  • पते को रेखांकित नहीं किया जाना चाहिए
  • सही पिन कोड लिखना अति आवश्यक है
  • लिफ़ाफ़े पर धातु का क्लिप या स्टेपलर का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए
  • फॉण्ट का आकार 10 -12 सही पठनीय प्रदान करता है
  • फ़ोन नंबर के प्रयोग से शीघ्र वितरण में सहायता मिलती है
  • प्रेषक का पता, पता के प्रष्ठ भाग पर लिखा जाना चाहिए
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • letter
  • post office
  • सावधानी
  • Latest Hindi news
  • Love Letter
  • पत्र
  • चिट्ठी
  • Caution
  • डाक घर
  • स्टेपलर
  • Stapler

Previous Story
50 रुपए के नए नोट में ये बाते होंगी खास

Contact
Recent Post/ Events