इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान
 गाँव कनेक्शन |  Aug 05, 2023, 06:05 IST | 
 इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान
किसानों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान अपनी हर एक समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं।
    किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। किसानों के लिए किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर जारी किया है।   
   
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के लिए किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर किसानों को छोटी से लेकर बड़ी समस्या का समाधान मिल जाता है।
   
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर- 18001801551 जारी किया है, जहाँ किसान अपनी भाषा में कृषि कार्यों में तकनीक और कृषि संबंधित मुद्दों के बारे में सुझाव या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
   
इतना ही नहीं, इस नंबर पर करीब 22 भाषाओं में जानकारी मुहैया करवाई जाती है। इससे किसानों को काफी सुविधा भी हो जाती है। यहाँ कॉल करने पर अगर कोई गंभीर समस्या है तो सीधे उस विषय के विशेषज्ञ से बात कराई जाती है।
   
     
         
खेती, बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के साथ ही अगर इससे जुड़ी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो यहाँ पर उसकी भी जानकारी मिल जाती है।
   
किसान कॉल सेंटर पर स्थानीय मौसम की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाती है। देश में करीब 13 किसान कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसानों की समस्या के समाधान के लिए कृषि विशेषज्ञ तैनात हैं। किसान कॉल सेंटर की ब्रांच मुंबई, कानपुर, कोचीन, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद में भी बनाई गई है।
   
कैसे करता है काम
   
सबसे पहले टोल फ्री नंबर - 18001801551 पर कॉल लगाना होगा। इसके बाद फोन पर राज्य का नाम पूछा जाएगा। उधर मौजूद एजेंट आपका नाम, जिला और ब्लॉक पूछेंगे. इसके बाद किसान से सवाल पूछा जाएगा।
   
अगर समस्या गंभीर है तो दूसरे विशेषज्ञ से आपकी बात कराई जाएगी, जिसमें राज्य कृषि विभाग से लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान के विशेषज्ञ तक शामिल होते हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किसान अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
   
        
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के लिए किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर किसानों को छोटी से लेकर बड़ी समस्या का समाधान मिल जाता है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर- 18001801551 जारी किया है, जहाँ किसान अपनी भाषा में कृषि कार्यों में तकनीक और कृषि संबंधित मुद्दों के बारे में सुझाव या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, इस नंबर पर करीब 22 भाषाओं में जानकारी मुहैया करवाई जाती है। इससे किसानों को काफी सुविधा भी हो जाती है। यहाँ कॉल करने पर अगर कोई गंभीर समस्या है तो सीधे उस विषय के विशेषज्ञ से बात कराई जाती है।
366964-kisaan-call-centre-toll-free-number-farming-agriculture-animal-husbandry-dairy-1
खेती, बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के साथ ही अगर इससे जुड़ी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो यहाँ पर उसकी भी जानकारी मिल जाती है।
किसान कॉल सेंटर पर स्थानीय मौसम की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाती है। देश में करीब 13 किसान कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसानों की समस्या के समाधान के लिए कृषि विशेषज्ञ तैनात हैं। किसान कॉल सेंटर की ब्रांच मुंबई, कानपुर, कोचीन, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद में भी बनाई गई है।
कैसे करता है काम
सबसे पहले टोल फ्री नंबर - 18001801551 पर कॉल लगाना होगा। इसके बाद फोन पर राज्य का नाम पूछा जाएगा। उधर मौजूद एजेंट आपका नाम, जिला और ब्लॉक पूछेंगे. इसके बाद किसान से सवाल पूछा जाएगा।
अगर समस्या गंभीर है तो दूसरे विशेषज्ञ से आपकी बात कराई जाएगी, जिसमें राज्य कृषि विभाग से लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान के विशेषज्ञ तक शामिल होते हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किसान अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।