बुआ-बबुआ और चाचा-भतीजा के खेल से उप्र की जनता और नोटबंदी से SP, BSP परेशान है: नकवी

गाँव कनेक्शन | Dec 11, 2016, 14:20 IST |
Migrated Image
नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि एक तरफ उत्तर प्रदेश की जनता ‘बुआ-बबुआ' और ‘चाचा-भतीजा' के खेल से परेशान है और दूसरी तरफ नोटबंदी ने बबुआ अखिलेख यादव और बुआ मायावती दोनों को परेशान कर दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों को जनता को यह बताना चाहिए कि वे नोटबंदी से इतने परेशान क्यों हैं ? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनना तय है।

नकवी ने कहा कि नोटबंदी ने उत्तर प्रदेश में बबुआ और बुआ दोनों को परेशान कर दिया है। नोटबंदी का बेतुका विरोध कर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों का ही चेहरा जनता के सामने बेपर्दा हुआ है। जिन लोगों का काला धन एक ही रात में रद्दी बन कर रह गया उनको नोटबंदी ने चिंता में डाल दिया, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बहन मायावती को बताना चाहिए की आखिर वो नोटबंदी से क्यों परेशान हैं ? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘बबुआ और बुआ' दोनों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। दोनों की सरकारों के दौरान कानून व्यवस्था नाम की चीज नजर नहीं आई। समाजवादी पार्टी की सरकार राज्य में जमीन और खनन माफिया पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।

नकवी ने कहा कि ‘बुआ और बबुआ', ‘चाचा और भतीजा' का खेल बहुत हो गया। जनता इनसे उब चुकी है और राज्य की सत्ता में परिवर्तन चाहती है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस बार मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता। सिर्फ BJP ही उत्तर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है।'' मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि काले धन-भ्रष्टाचार के खिलाफ दशकों से नारे लगते रहे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णायक निर्णय कर काले धन के कुबेरों की कंगाली और गरीबों की खुशहाली की इबारत लिख दी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की काले धन-भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति है। यही राष्ट्रनीति गरीबों की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली की गारंटी बनेगी।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सात दशकों से जनता की गाढ़ी कमाई की लूट पर छूट देने वाली ‘लूट लॉबी' का साथ देने वाली कुछ राजनीतिक पार्टियां और लोग पूरे देश के सामने बेपर्दा हो गए हैं। ऐसे लोग आज एक ईमानदार, मजबूत इक्छा शक्ति वाले प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के हित में लिए गए इतने बडे और असरदार फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों और लोगों का यह कदम देश के मूड़ और माहौल के खिलाफ है क्योंकि आज बैंक और एटीएम के आगे लाइन में लगा आम आदमी मोदी के इस फैसले का तहेदिल से स्वागत कर रहा है। नकवी ने कहा कि आज गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले इंसान, किसान सभी नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी का यह कदम देश को खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे ले जायेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद मई 2014 में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन पर एसआईटी का गठन कर दिया था। आय घोषणा योजना र्आईडीएसी और अन्य माध्यमों से 1.25 लाख करोड़ से ज्यादा का काला धन बाहर आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए के दस वर्षों के दौरान कामनवेल्थ खेल घोटाला, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श सोसाइटी घोटाला जैसे कितने घोटाले हुए और इन घोटालों में सरकारी धन की जम कर लूट हुई वो भी केंद्र सरकार की नाक के नीचे।

नकवी ने कहा कि आज उन्हीं लोगों को जनता की खुशहाली की दिशा में हो रहा परिवर्तन हजम नहीं हो रहा है। उन्हें एक ईमानदार, पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में उठते कदम तकलीफ दे रहे हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि नोटबंदी जैसे ईमानदार निर्णय का विरोध करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने संसद को बाधित किया है। इन दलों का मकसद नोटबंदी पर गंभीर चर्चा करना नहीं ,सिर्फ हंगामा करना है।

नकवी ने कहा कि जब नोटबंदी जैसे बड़े और कड़े फैसले लिए जाते हैं तो कुछ तकलीफ जरुर होगी। लेकिन जनता इस तकलीफ को स्वीकार कर रही है क्योंकि कुछ समय की तकलीफ के बाद आम आदमी का भविष्य सुनहरा होगा।



Tags:
  • mayawati
  • uttar pradesh
  • New Delhi
  • Notbandi
  • Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi
  • Akilek Yadav

Previous Story
राहुल गांधी हमेशा संसद के बाहर बोलते हैं : रुडी

Contact
Recent Post/ Events