राहुल गांधी का 13वां सवाल: लोकपाल के गठन को क्यों किया दरकिनार?

गाँव कनेक्शन | Dec 11, 2017, 17:28 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना उन्हें मौनसाहब करार दिया और उनसे अपना 13वां सवाल किया कि लोकपाल के गठन को क्यों दरकिनार किया गया?
Ad 2


ट्वीट कर पूछा 13वां सवाल

राहुल ने 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब श्रृंखला के तहत सोमवार को केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से 13वां सवाल किया। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार?
Ad 1


किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार

उन्होंने सवाल किया, जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम कार्पोरेशन), बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, लम्बी है लिस्ट और मौनसाहब से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
Ad 3


ट्विटर के जरिये जवाब मांगते आए

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष इस श्रृंखला के तहत भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न मुद्दों पर ट्विटर के जरिये जवाब मांगते आये हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को हो चुका है और दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा।
Ad 4