यूपी निकाय चुनाव परिणाम ने नोटबंदी, GST को जनता के समर्थन की दोबारा पुष्टि की : जेटली

गाँव कनेक्शन | Dec 01, 2017, 17:22 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव ने जीएसटी के लिये लोगों के समर्थन की पुन: पुष्टि की है जिससे व्यापारियों के लिये कारोबार के अनुकूल माहौल बना है।
Ad 2


जेटली ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नोटबंदी के निर्णय के बाद हुए थे और उसमें भाजपा ने जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हर इलाके में जीत दर्ज की थी जो नोटबंदी को लोकप्रिय समर्थन को प्रदर्शित करता है।
Ad 1


उन्होंने कहा, आज के चुनाव परिणाम (उत्तर प्रदेश) ने केवल इसकी पुन: पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा अपने प्रतिद्वन्द्वियों पर बड़ी बढ़त बनाये हुए है और मेयर की सीटों के चुनाव में भाजपा 16 में से 14 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
Ad 3


गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जीएसटी को लागू करने में खामियां और नोटबंदी के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों के विषय को उठाया है। जेटली ने कहा, ''जीएसटी ने कारोबारियों एवं व्यापारियों के लिये काम करना सुगम बनाया है। प्रत्येक कारोबारी के बाजार का आकार बढ़ा है। अब उनके लिये पूरा देश बाजार है।'' उन्होंने हालांकि भाजपा के संबंध में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के धर्म की दलाली संबंधी बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया। जेटली ने कहा कि इसका जवाब देने की कोई जरुरत नहीं है।
Ad 4




Tags:
  • New Delhi
  • GST
  • Finance Minister Arun Jaitley
  • Notbandi
  • Uttar Pradesh Assembly elections
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Uttar Pradesh body elections
  • Uttarakhand assembly elections