केजरीवाल की रैली से पहले उन्हें ‘पाकिस्तानी हीरो’ दिखाने वाले बैनर लगे

गाँव कनेक्शन | Oct 14, 2016, 22:26 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

अहमदाबाद (भाषा)। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गुजरात में 16 अक्तूबर की रैली से पहले सूरत शहर में ऐसे पोस्टर लगाये गए हैं जिनमें उनकी तस्वीर बुरहान वानी, हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन के साथ लगाई गई और उन्हें ‘‘पाकिस्तान का हीरो’’ बताया गया है।
Ad 2


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार शाम सूरत के वराछा में एक जनसभा को संबोधित करना है। आप ने जहां भाजपा पर आरोप लगाया कि इन ‘‘अपमानजनक’’ पोस्टरों के लिए वह जिम्मेदार है, भाजपा ने दावा किया कि इन्हें आम जनता ने लगाया है क्योंकि वे तब ‘‘काफी आहत’’ हुए थे जब केजरीवाल ने नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमले का सबूत मांगा था। सूरत आप के प्रवक्ता योगेश जदवानी ने कहा, ‘‘हमें पता है कि यह रैली से पहले केजरीवाल और आप को बदनाम करने की भाजपा की रणनीति है। भाजपा कार्यकर्ताओं को सबसे अपमानजनक पोस्टर लगाने के लिए इनाम दिये गए हैं. यद्यपि हमें ऐसे नकारात्मक राजनीतिक की परवाह नहीं है।’’ उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि रैली में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। यद्यपि भाजपा ने कहा कि ‘‘केजरीवाल विरोधी’’ लोग आप और उसके नेताओं के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए आगे आ रहे हैं।



Ad 1
Ad 3
Ad 4
Tags:
  • arvind kejriwal
  • aap
  • pakistani terrorist
  • laden
  • पाकिस्तान का हीरो