जंग का इस्तीफा मंजूर, अनिल बैजल नए उपराज्यपाल
 गाँव कनेक्शन |  Dec 29, 2016, 13:47 IST | 
 Migrated Image
    नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर कर लिया और उनकी जगह अनिल बैजल को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ''राष्ट्रपति ने अनिल बैजल को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का उपराज्यपाल नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।''   
   
नजीब जंग के 22 दिसंबर को अचानक इस्तीफा दिए जाने के एक सप्ताह बाद अनिल बैजल को नियुक्त किया गया। बैजल 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वह विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में थे। वह 2006 में केंद्रीय शहरी विकास सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।
   
   
   
 
नजीब जंग के 22 दिसंबर को अचानक इस्तीफा दिए जाने के एक सप्ताह बाद अनिल बैजल को नियुक्त किया गया। बैजल 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वह विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में थे। वह 2006 में केंद्रीय शहरी विकास सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।