जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है : राहुल गांधी

गाँव कनेक्शन | Oct 07, 2016, 19:36 IST |
Migrated Image
चेन्नई (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तमिलनाडु की बीमार मुख्यमंत्री जे. जयललिता (68 वर्ष) से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह ठीक हो रही हैं।

अस्पताल से बाहर आने के बाद राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जयललिता को 22 सितंबर को बुखार और डिहाइड्रेशन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राहुल करीब 30 मिनट तक अस्पताल में रहे और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल, जयललिता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव भी अस्पताल में जयललिता से मिलने पहुंच चुके हैं।

राहुल की चेन्नई की यह यात्रा बहुत ही संक्षिप्त थी. वह दिन में करीब सवा ग्यारह बजे यहां पहुचे और करीब एक बजे दिल्ली लौट गए।









Tags:
  • rahul gandhi
  • Chennai
  • J. Jayalalithaa
  • Apollo Hospital Chennai

Previous Story
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले माकपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग

Contact
Recent Post/ Events