दिग्विजय सिंह ने कहा, गोवा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनादेश

गाँव कनेक्शन | Jan 25, 2017, 12:03 IST |
Migrated Image
पणजी (भाषा)। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि गोवा में होने वाले आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के वास्ते उन्होंने राज्य के नेताओं को पूरी छूट दे रखी है और उन्हें विश्वास है कि पार्टी को जीत मिलेगी।

सिंह ने कहा, ‘‘आप इस बार देखते हैं कि दिल्ली का प्रत्याशियों के चयन में दखल नहीं के बराबर है। हमने यहां पर अपने नेताओं को पूरी छूट दे रखी है। चयन समिति के सदस्य यहां पर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय आए थे, हम लोगों में व्यापक चर्चा हुयी यही वजह है कि हमें संभावित प्रत्याशियों में से बेहतरीन उम्मीदवार मिल सके हैं।'' वह यहां पर चार फरवरी को होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार का कामकाज देखने आए थे।

चुनाव में वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने से इंकार किये जाने के बावजूद उनके पार्टी लाइन पर बने रहने का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘‘इस बार पार्टी में शायद ही विद्रोह हुआ है।'' तटीय राज्य में मतदाताओं का विश्वास जीतने में कांग्रेस के सफल रहने का दावा करते हुये सिंह ने कहा कि पार्टी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने में सफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे 60 प्रतिशत से अधिक प्रत्याशी नये हैं। हमने अनुभवी और नये चेहरों का तालमेल बिठाया है और मैं आश्वस्त हूं कि इस बार हम गोवा के लोगों का जनादेश हासिल करने जा रहे हैं।''

पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किये जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस निर्वाचित प्रतिनिधियों से उनका नेता चुनने का अधिकार नहीं छीनना चाहती है।'' उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी चुनाव में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन न करने का फैसला सोच समझ कर लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक गोवा का सवाल है तो हम भाजपा को परास्त करना चाहते हैं और उन सभी लोगों की मदद लेने की कोशिश करेंगे जो भाजपा को हराना चाहते हैं और धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाना चाहते हैं. हमने गठबंधन नहीं किया है लेकिन सीटों पर बंटवारे की बात चल रही है।'' उन्होंने बताया कि पार्टी के घोषणापत्र में एक साफ सुथरा सुशासन देने का वादा किया गया है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम मादक पदार्थ के खिलाफ एक कड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। इसका पूरी तरफ से सफाया किया जाएगा। मादक पदार्थ के खतरे को समाप्त करने के लिए हम हरसंभव काम करेंगे। हम कसीनो को बाहर स्थानांतरित करने जा रहे हैं और हम गोवा में बेहतरीन पर्यटन सुविधा देने वाले हैं।''

सिंह ने कहा, ‘‘हमारा मतलब व्यापार है। उन्होंने (भाजपा) अपने सभी वादों से पूरी तरह यू-टर्न लिया है। अगर गोवा के लोग हमें जनादेश देते हैं तो हम साल 2017 के चुनाव में किये जाने वाले वादे पूरा करेंगे।'' उन्होंने वर्ष 2011 के चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त पर कहा कि उस समय उस तरह का समर्थन नहीं मिला था जिसकी उम्मीद की गयी थी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन हमने लगातार कुप्रशासन, वर्ष 2012 में किये गये चुनावी वादों को पूरा करने में (वर्तमान) सरकार के असफल रहने, पर्यावरण और संरक्षण की अनदेखी करते हुये राज्य में भवन निर्माताओं को अनुमति दिए जाने जैसे मुद्दे उठा रहे हैं, उन्होंने क्षेत्रीय योजना के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।''



Tags:
  • congress
  • PANAJI
  • Congress general secretary Digvijay Singh
  • State Election Office

Previous Story
नोटबंदी जैसे दो तीन फतवे जारी हुए तो राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस का केंद्र में लौटना तय: हरीश रावत

Contact
Recent Post/ Events