स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसे तंज

Sanjay Srivastava | Oct 10, 2017, 13:20 IST |
Migrated Image
अमेठी (भाषा)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि उनके तथा भाजपा नेताओं के लगातार दौरों की वजह से राहुल का अमेठी में आना-जाना बढ़ा है और क्षेत्रीय जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो रहा है।

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आयीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ने कल संवाददाताओं से कहा मैंने अमेठी और देश की जनता से वादा किया था कि मैं अमेठी का इतना ज्यादा दौरा करुंगी कि यहां की जनता राहुल गांधी को भी पहले के मुकाबले ज्यादा वक्त तक अपने बीच पाएगी।

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी का पिछले सप्ताह हुआ तीन दिवसीय अमेठी दौरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आज के दौरे को देखते हुए ही तय किया गया था।

स्मृति ने वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि वह जीत नहीं सकी थीं लेकिन उन्हें मिले समर्थन की वजह से राहुल गांधी की जीत का अंतर वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में तीन लाख 70 हजार मतों के मुकाबले भारी गिरावट के साथ एक लाख सात हजार वोट ही रह गया था। पराजय के बाद भी अमेठी में स्मृति की आमद-रफ्त जारी है और वह यहां विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारती नजर आयी हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कल एक पूर्व कांग्रेस विधायक तथा करीब 70 ग्राम प्रधानों के भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि वे सभी अपनी उपेक्षा से नाराज थे। उन लोगों ने विकास की उम्मीद में कांग्रेस को समय दिया। उन्हें खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व से आस थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान की वजह से अमेठी की जनता का राहुल से मोहभंग हो रहा है।

उन्होंने कहा, इससे संकेत मिलता है कि जो व्यक्ति पूरे देश को विकास के सब्जबाग दिखा रहा था, वह अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तक में विकास करने में नाकाम रहा। यह दिखाता है कि अगर अमेठी के लोग किसी दूसरी पार्टी की तरफ देख रहे हैं, तो वह भाजपा ही है, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेसनीत पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की योजनाओं का उद्घाटन किए जाने के राहुल के आरोप पर स्मृति ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहीं ना कहीं यह स्वीकार कर लिया है कि उन्हें सपने दिखाने की आदत है, वहीं भाजपा के पास अपने वादों को पूरा करने की ताकत है।



Tags:
  • राहुल गांधी
  • rahul gandhi
  • smriti irani
  • amit shah
  • अमेठी
  • अमित शाह
  • amethi
  • स्मृति ईरानी
  • अमित शाह का अमेठी दौरा
  • Amit Shah Amethi Rally

Previous Story
अगर एमसीडी चुनाव जीते तो खत्म कर देंगे हाउस टैक्सः अरविंद केजरीवाल

Contact
Recent Post/ Events