चुनाव आयोग में आज अखिलेश गुट ठोकेगा साइकिल पर दावा

गाँव कनेक्शन | Jan 03, 2017, 10:14 IST |
Migrated Image
लखनऊ। सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर पार्टी के ऑफिसियल सिंबल साइकिल पर अपना दावा ठोका और खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए अखिलेश द्वारा बुलाए गए विशेष अधिवेशन को अवैध बताया।

इसके बाद चुनाव आयोग ने अखिलेश खेमे को अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार साढ़े 11 बजे का वक्त दिया है। आज प्रो. रामगोपाल यादव चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखेंगे और पार्टी के सिंबल पर अपना दावा पेश करेंगे।



Tags:
  • akhilesh yadav
  • Election Commission
  • lucknow
  • mulayam singh yadav
  • Official symbol Cycle

Previous Story
लगता है मोदी अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं: मायावती

Contact
Recent Post/ Events