डीएपी और एनपीके के रेट बढ़ने पर इफको ने क्या कहा? किसानों को किस भाव पर मिलेगी डीएपी?
 Arvind Shukla |  Apr 08, 2021, 10:31 IST
डीएपी और एनपीके के रेट बढ़ने पर इफको ने क्या कहा? किसानों को किस भाव पर मिलेगी डीएपी?
Highlight of the story: डीएपी और एनपीके के रेट बढ़ने को लेकर हंगामा जारी है। इफको ने कहा कि नए रेट किसानों के लिए लागू नहीं है। इफको के पास 11.26 लाख टन कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर (डीएपी,एनपीके) मौजूद हैं और किसानों के पुराने रेट पर ही मिलेंगी। इफको ने संकेत दिए हैं कि जल्द नए संसोधित रेट जारी किए जाए सकते हैं। वहीं किसान नेताओं और विपक्ष ने इसे इफको की लीपापोती बताया है।
    इफको ने डीएपी (डाइअमोनिया फास्फेट) की कीमतों में 700 रुपये प्रति पैकेट (50 किलो) की बढ़ोतरी की है। डीएपी की बोरी अगले कुछ दिनों 1200 की जगह 1900 की मिल सकती है। इसके अलावा फास्फेट आधारिक उर्वरकों (एनपीके) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इफको का कहना है कि ये रेट अस्थायी हैं, किसानों को डीएपी समेत उपरोक्त सभी खादें नए आदेश तक पुराने रेट पर ही मिलेंगी।   
   
दरअसल, सोशल मीडिया और किसानों के व्हाट्सअप ग्रुप में 7 अप्रैल से विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इफको का मेल वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि फास्फेट फर्टिलाइजर में भारी बढ़ोतरी हो गई है। इस मेल के अनुसार एक अप्रैल से डीएपी की 50 किलो की बोरी की कीमत 1900 रुपये, एनपीके (10:26:26) 1775 रुपये, एनपीके (12:32:16) 1800 रुपये, एनपी (20:20:0:13) 1350 रुपये और एनपीके (15:15:15) 1350 रुपये होगी।
   
भारत में रासायनिक खादों के संदर्भ में सबसे ज्यादा किसान यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल करते हैं। डीएपी का रेट बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस मैसेज के वायरल होने के बाद किसानों के साथ ही कई राजनीतिक दलों की ओर से केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोल दिया है।
   
    
   
   
   वहीं इस संबंध में इफको के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यूएस अवस्थी ने ट्वीट कर सफाई दी कि "इफको द्वारा उल्लेखित जटिल उर्वरकों (complex fertilisers) की कीमतें अस्थायी हैं। कच्चे माल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। कंपनियों द्वारा कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।" उन्होंने आगे लिखा कि ये नया रेट सिर्फ हमारे संयंत्रों द्वारा उर्वरकों के बैग पर अधिकतम समर्थन मूल्य पर प्रिंट करने के लिए था, जो कि अनिवार्य आवश्यकता है।   
   
   गांव कनेक्शन से बात करते हुए उत्तर प्रदेश में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने कहा, "पिछले काफी समय से डीएपी का रेट नहीं बढ़ा था, नया रेट आया है, लेकिन अभी उस पर बिक्री शुरू नहीं हुई है। हम लोग इंटरनेशनल मार्केट में कोशिश कर रहे हैं कि कम हो जाए। एक अप्रैल से आ रहा मॉल सिर्फ स्टॉक में रखा जाएगा।"   
   
    
   
   
उन्होंने आगे कहा कि, "पूरे उत्तर प्रदेश में इफको का लगभग 2.36 लाख मीट्रिक टन फास्फेट फर्टिलाइजर उपलब्ध है। जिसकी बिक्री पुराने एमआरपी यानी डीएपी 1200 रुपये प्रति बोरी, एनपीके 12:32:16 - 1185 रुपये, एनपी 20:20:0:13 925 रुपए प्रति बोरी पर होगी, जबकि एनपीके 15:15:15 यूपी में नहीं है। किसान भाई विभिन्न बिक्री केंद्रों से अपने आधार का उपयोग कर इसे खरीद सकते हैं। नए आने वाले रेट अभी संशोधित किए जाने हैं।'
   
   भारत में यूरिया का उत्पादन और रेट सरकार के नियंत्रण में है, जिस पर सरकार कंपनियों को भारी सब्सिडी देती है, लेकिन डीएपी समेत बाकी सभी फास्फेट फर्टिलाइजर खुले बाजार के अधीन हैं। भारत में डीएपी और एनपीके में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल फॉस्फोरिक एसिड और रॉक फॉस्फेट पूरी तरह से आयात किया जाता है। जिसके भाव भी विदेशी बाजार पर निर्भर करते हैं। भारत की दूसरी उर्वरक कंपनियों ने डीएपी समेत दूसरी खादों पर कुछ महीने पहले ही 300 से 500 रुपये प्रति पैकेट (50 किलो) की बढ़ोतरी कर रखी है।   
   
   इफको ने कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राजनीति होने पर भी आपत्ति जताई है। यू. एस. अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा, "उर्वरकों की कीमत में वृद्धि के लिए किसी भी राजनीतिक दल या सरकार को जोड़ने वाले ट्वीट या समाचार पर हम आपत्ति जताते हैं। क्योंकि इफको स्वतंत्र हैं और इसका किसी सरकार या राजनीतिक दल से जुड़ाव नहीं है।"   
   
रेट बढ़े तो हमारे पास क्या बचेगा-किसान
   
   
इफको भले ही अपने रेट को अस्थायी और नए रेट आने की बात कह रहा हो, लेकिन किसानों को नए रेट में अपनी खेती का गणित बिगड़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिलानी के किसान अम्मार जैदी के परिवार में 30 एकड़ जमीन है। अम्मार बताते हैं, "औसतन किसान गन्ने में प्रति एकड़ 2 बोरी और गेहूं में 1 बोरी, डीएपी डालता है। मेरे पूरे परिवार में 30 बोरी डीएपी की सालाना जरूरत होती है, अभी 1200 की है तो 36000 इस पर जाते हैं। अगर 1900 रुपये की बोरी मिली तो 57000 रुपये खर्च होंगे अब आप अंतर देखिए, फिर डीजल की महंगाई को देखते हुए अंदाजा लगाइए कि किसान के पास क्या बचेगा।"
   
देश में इस वक्त गन्ना, सब्जियों की खेती और मूंग समेत कई दूसरी फसलों के लिए डीएपी की जरूरत है, जबकि इसकी मुख्य मांग गेहूं, गन्ना, आलू और धान के सीजन में होती है। अभिमन्यु राय कहते हैं, "1900 रुपये प्रति बोरी का रेट किसानों के लिए ज्यादा है। इफको हमेशा से किसानों के हितों का पक्षधर रहा है। हमारी संस्था विदेशी कंपनियों से बात कर रही है ताकि हमें कच्चा माल कम रेट पर मिल जाए और किसानों को उसके हिसाब से कम रेट दिए जा सकें। इस वक्त गन्ना और सब्जियों और कुछ जगहों पर मेंथा की फसल में जरूरत है,. जिसके लिए हमारा स्टॉक काफी है। हमारे पास एक से दो महीने का स्टॉक है।"
   
    
          
   
   
 
Ad 1
दरअसल, सोशल मीडिया और किसानों के व्हाट्सअप ग्रुप में 7 अप्रैल से विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इफको का मेल वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि फास्फेट फर्टिलाइजर में भारी बढ़ोतरी हो गई है। इस मेल के अनुसार एक अप्रैल से डीएपी की 50 किलो की बोरी की कीमत 1900 रुपये, एनपीके (10:26:26) 1775 रुपये, एनपीके (12:32:16) 1800 रुपये, एनपी (20:20:0:13) 1350 रुपये और एनपीके (15:15:15) 1350 रुपये होगी।
Ad 2
Ad 3
भारत में रासायनिक खादों के संदर्भ में सबसे ज्यादा किसान यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल करते हैं। डीएपी का रेट बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस मैसेज के वायरल होने के बाद किसानों के साथ ही कई राजनीतिक दलों की ओर से केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोल दिया है।
Ad 4
352370-us-awasthi-iffco-md-and-ceo-on-dap-rate
फिलहाल अस्थायी हैं कीमतें - सीईओ, इफको
सिर्फ स्टॉक में रखा जाएगा माल
352371-eyzecxxveaqzy6off
उन्होंने आगे कहा कि, "पूरे उत्तर प्रदेश में इफको का लगभग 2.36 लाख मीट्रिक टन फास्फेट फर्टिलाइजर उपलब्ध है। जिसकी बिक्री पुराने एमआरपी यानी डीएपी 1200 रुपये प्रति बोरी, एनपीके 12:32:16 - 1185 रुपये, एनपी 20:20:0:13 925 रुपए प्रति बोरी पर होगी, जबकि एनपीके 15:15:15 यूपी में नहीं है। किसान भाई विभिन्न बिक्री केंद्रों से अपने आधार का उपयोग कर इसे खरीद सकते हैं। नए आने वाले रेट अभी संशोधित किए जाने हैं।'
खुले बाजार के अधीन फास्फेट फर्टिलाइजर
"हमें सरकार या राजनीतिक दल से जोड़ना गलत"
रेट बढ़े तो हमारे पास क्या बचेगा-किसान
इफको भले ही अपने रेट को अस्थायी और नए रेट आने की बात कह रहा हो, लेकिन किसानों को नए रेट में अपनी खेती का गणित बिगड़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिलानी के किसान अम्मार जैदी के परिवार में 30 एकड़ जमीन है। अम्मार बताते हैं, "औसतन किसान गन्ने में प्रति एकड़ 2 बोरी और गेहूं में 1 बोरी, डीएपी डालता है। मेरे पूरे परिवार में 30 बोरी डीएपी की सालाना जरूरत होती है, अभी 1200 की है तो 36000 इस पर जाते हैं। अगर 1900 रुपये की बोरी मिली तो 57000 रुपये खर्च होंगे अब आप अंतर देखिए, फिर डीजल की महंगाई को देखते हुए अंदाजा लगाइए कि किसान के पास क्या बचेगा।"
देश में इस वक्त गन्ना, सब्जियों की खेती और मूंग समेत कई दूसरी फसलों के लिए डीएपी की जरूरत है, जबकि इसकी मुख्य मांग गेहूं, गन्ना, आलू और धान के सीजन में होती है। अभिमन्यु राय कहते हैं, "1900 रुपये प्रति बोरी का रेट किसानों के लिए ज्यादा है। इफको हमेशा से किसानों के हितों का पक्षधर रहा है। हमारी संस्था विदेशी कंपनियों से बात कर रही है ताकि हमें कच्चा माल कम रेट पर मिल जाए और किसानों को उसके हिसाब से कम रेट दिए जा सकें। इस वक्त गन्ना और सब्जियों और कुछ जगहों पर मेंथा की फसल में जरूरत है,. जिसके लिए हमारा स्टॉक काफी है। हमारे पास एक से दो महीने का स्टॉक है।"
352372-iffco-rate