पंचायत चुनाव 2021: यूपी के 20 जिलों में हो रहा तीसरे चरण का मतदान

गाँव कनेक्शन | Apr 26, 2021, 07:13 IST
पंचायत चुनाव 2021: यूपी के 20 जिलों में हो रहा तीसरे चरण का मतदान

Highlight of the story: यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में आज मतदान हो रहा है। चौथे चरण का अंतिम मतदान 29 अप्रैल को होगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के 20 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
Ad 2


तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर जिले में मतदान हो रहा है।
Ad 1


352741-whatsapp-image-2021-04-26-at-91552-am
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ ब्लॉक के सराय शाहआलम गाँव में मतदान करने आयीं 96 साल की शिवपता। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंच, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अब तक 2 चरणों में मतदान हो चुका है, आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। चौथे और आखिरी चरण के लिए 29 अप्रैल (गुरुवार) को मतदान होगा।
Ad 3



चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में होगा। सभी उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला दो मई को होगा।
Ad 4


राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के अनुसार द्वितीय चरण में ओवरऑल 71 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान 80.95 फीसदी ललितपुर जिले में हुआ जबकि सबसे कम प्रतापढ़ में 60.06 फीसदी मत पड़े थे। वहीं राजधानी लखनऊ में 72 फीसदी मतदान हुआ था।


Also Read: पंचायत चुनाव 2021: लोगों की भीड़ क्या बढ़ा सकती है कोरोना का संक्रमण?

Also Read: अब गाँवों में कोरोना की दहशत, एक ही गाँव में मिले 40 कोविड पॉजिटिव

Tags:
  • uppanchayatelection2021
  • Panchayat elections
  • story