मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार

गाँव कनेक्शन | Oct 06, 2021, 10:40 IST |
मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार
लखीमपुर खीरी हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को छत्तीसगढ़ व पंजाब सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

3 अक्टूबर को 4 किसानों, पत्रकार रमन कश्यप सहित कुल आठ लोगों की जान गई थी, इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मृतक परिवारों को 45-45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लखनऊ में कहा कि किसानों और पत्रकारों के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी सरकार। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों के परिवार को 50 लाख, पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।"

जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "जिन किसानों की मौत हुई है, पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे"

Tags:
  • Lakhimpur kheri
  • story

Previous Story
लखीमपुर खीरी हिंसा पर आप नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

Contact
Recent Post/ Events