Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना के नए मामले 4 लाख के पार, 24 घंटे में 3980 मौतें

गाँव कनेक्शन | May 06, 2021, 06:32 IST |
कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड
मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.10 करोड़ के पार पहुंच गया है।
देश में कोरोना का कहर जारी है। नए संक्रमण और मौतों के आंकड़ें दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 412,262 नए मामले सामने आये हैं और 3980 लोगों की मौत भी हो गई। देश में एक दिन के अंदर कभी भी इतने नए कोरोना मामले सामने नहीं आए थे।

इन मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.10 करोड़ के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी 35.66 लाख के पार हो गया है।

कुल 412,262 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 57,640 नए मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद कर्नाटक में 50,112 और केरल में 41,953 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 06 मई 2021, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 48,80,542 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 41,64,098 ठीक हो चुके हैं। सरे नंबर पर केरल है जहाँ अब तक 17,43,932 मामले सामने आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 17,41,046 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तरप्रदेश में 13,99,294, तमिलनाडु में 12,72,602, दिल्ली में 12,53,902, आंध्रप्रदेश 12,06,232, पश्चिम बंगाल में 916,635, छत्तीसगढ़ में 802,643, राजस्थान में 685,036 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 633,427 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 477,391 मरीज ठीक हो चुके हैं।


केंद्र सरकार के अनुसार कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में जो रिकॉर्ड कोरोना मरीज सामने आए हैं उसकी वजह रिकॉर्ड टेस्टिंग भी है। 24 घंटों के दौरान देशभर में 19.23 लाख टेस्ट हुए हैं और 4.12 लाख लोग पॉजिटिव मिले हैं, यानि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 21.43 प्रतिशत है।


सक्रिय मामलों की संख्या 35 लाख से ज्यादा

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 35 लाख 66 हजार 398 लोगों का इलाज चल रहा है।

Tags:
  • COVID19
  • story

Previous Story
भदोही: जिला प्रशासन ने 6 निजी अस्पतालों को बनाया कोविड अस्पताल, उनमें से 5 में ऑक्सीजन ही नहीं

Contact
Recent Post/ Events