Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 10 मई तक रहेगा लॉकडाउन

गाँव कनेक्शन | May 05, 2021, 06:58 IST |
Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है, सोमवार सुबह सात बजे तक पाबंदियां रहेंगी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में अब 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा।

इसके पहले प्रदेश सरकार ने गुरुवार सुबह तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन बढ़ते कोरोना के चलते लॉकडाउन को भी बढ़ा दिया गया है।

29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया।

इसके साथ ही योगी सरकार ने मॉस्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।





Tags:
  • lockdown
  • corona
  • uttar pradesh
  • story

Previous Story
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत पंजीकरण की बढ़ी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Contact
Recent Post/ Events