ईरान ने इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ मनाई, भारतीय राष्ट्रपति ने सरकार व जनता को शुभकामनाएं दी
 Sanjay Srivastava |  Feb 10, 2017, 18:24 IST
ईरान ने इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ मनाई
Highlight of the story:
    तेहरान (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति की जीत की 38वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शुक्रवार को हजारों लोगों ने राष्ट्रव्यापी रैलियों में हिस्सा लिया।   
   
ईरान के विभिन्न शहरों के लोग इस्लामी गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला सईद रुहल्ला मुसावी खमेनी और उनके वारिस अयातुल्ला अली खमेनी की तस्वीरों को लेकर बड़े हुजूम के साथ सड़कों पर उतरे। राजधानी तेहरान में लोगों ने इस्लामी स्थापना के समर्थन में झंडे और बैनर के साथ जुलूस निकाले और अमेरिका व इजरायल विरोधी नारे लगाए।
   
इससे पहले खमेनी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका के हालिया प्रतिबंधों की निंदा करने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में रैलियों में शामिल होने के लिए कहा था।
   
   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ (11 फरवरी) की पूर्व संध्या पर इस्लामी गणराज्य ईरान के सर्वोच्च नेता सैयद अली हुसैनी खमेनी, वहां की सरकार और जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।   
   
   
   
प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति
   
उन्होंने कहा, "भारत और ईरान के बीच रिश्ते कई सदियों से कायम हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने साझा हितों वाले विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा सहयोगात्मक साझेदारी के रूप में आपसी रिश्तों के विस्तार की उम्मीद करते हैं।"
   
मुखर्जी ने कहा, "मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई है कि आपके महान देश में आपके नेतृत्व के दौरान हमारे द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। भारत का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच सार्थक सहयोग इस समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा।"
   
उन्होंने कहा, "महामहिम, अपने व्यक्तिगत अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि के साथ-साथ ईरान के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति एवं समृद्धि के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।"
   
   
   
 
Ad 2
ईरान के विभिन्न शहरों के लोग इस्लामी गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला सईद रुहल्ला मुसावी खमेनी और उनके वारिस अयातुल्ला अली खमेनी की तस्वीरों को लेकर बड़े हुजूम के साथ सड़कों पर उतरे। राजधानी तेहरान में लोगों ने इस्लामी स्थापना के समर्थन में झंडे और बैनर के साथ जुलूस निकाले और अमेरिका व इजरायल विरोधी नारे लगाए।
Ad 1
इससे पहले खमेनी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका के हालिया प्रतिबंधों की निंदा करने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में रैलियों में शामिल होने के लिए कहा था।
Ad 3
भारतीय राष्ट्रपति ने इस्लामी क्रांति वर्षगांठ पर खमेनी को बधाई दी
Ad 4
प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति
उन्होंने कहा, "भारत और ईरान के बीच रिश्ते कई सदियों से कायम हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने साझा हितों वाले विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा सहयोगात्मक साझेदारी के रूप में आपसी रिश्तों के विस्तार की उम्मीद करते हैं।"
मुखर्जी ने कहा, "मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई है कि आपके महान देश में आपके नेतृत्व के दौरान हमारे द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। भारत का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच सार्थक सहयोग इस समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा।"
उन्होंने कहा, "महामहिम, अपने व्यक्तिगत अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि के साथ-साथ ईरान के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति एवं समृद्धि के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।"