टैंकर और ट्रक के आमने सामने की भिडंत में लगी आग: तीन की मौत,एक घायल

गाँव कनेक्शन | Feb 12, 2017, 16:07 IST
टैंकर और ट्रक के आमने सामने की भिडंत में लगी आग: तीन की मौत

Highlight of the story:

बीकानेर (भाषा)। बीकानेर के श्रीगंगानगर जिलें के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात एक टैंकर और ट्रक के बीच आमने सामने की भिडंत के बाद लगी आग से दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
Ad 2


पुलिस थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि बीकानेर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर मोकलसर रोही गाँव के पास करणी देवी मंदिर के सामने एक खाली टैंकर और कैमिकल के ड्रम से भरे एक ट्रक में आमने सामने की भिडंत के बाद लगी आग से दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
Ad 1


थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं जबकि घायल जोधासिंह को सूरतगढ से श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल में रैफर किया गया है।



Ad 3
Ad 4
Tags:
  • dead
  • National Highway
  • Face to face
  • Station area
  • State Hospital