उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण विफल : दक्षिण कोरिया

Sanjay Srivastava | Mar 22, 2017, 10:58 IST
उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण विफल : दक्षिण कोरिया 

Highlight of the story:

सोल (एएफपी)। उत्तर कोरिया द्वारा चार रॉकेट दागे जाने के दो सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया ने कहा कि प्योंगयांग ने आज एक नया मिसाइल परीक्षण किया जो विफल हो गया। उत्तर कोरिया ने पूर्व में दागे गए रॉकेटों को जापान में अमेरिकी अड्डों पर हमले का अभ्यास बताया था।
Ad 2


दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार की सुबह पूर्वी बंदरगाह वॉनसान में एक हवाईअड्डे से एक मिसाइल दागी लेकिन परीक्षण को ‘‘विफल माना जा रहा है।'' बयान में कहा गया है, ‘‘हम इसका विश्लेषण करने की प्रक्रिया में है कि यह किस तरह की मिसाइल थी।'' यह बयान जापान की क्योदो समाचार सेवा की उस खबर के बाद आया है जिसमें उसने अज्ञात सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया ने शायद कई मिसाइलों का परीक्षण किया है और वे विफल रहीं।
Ad 1
Ad 3


परमाणु सशस्त्र उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगा रखे हैं।
Ad 4


वह परमाणु आयुधों से लैस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की कोशिशों में जुटा है जो अमेरिका तक मार कर सकें।



Tags:
  • japan
  • अमेरिका
  • south korea
  • North Korea
  • SEOUL
  • उत्तर कोरिया
  • US military
  • दक्षिण कोरिया
  • जापान
  • North Korea Fails
  • New Missile Test
  • उत्तर कोरिया मिसाइल
  • नया मिसाइल परीक्षण
  • प्योंगयांग