रूस में बड़ा हादसा: मास्को के पास विमान क्रेश, 71 यात्रियों की मौत की संभावना

गाँव कनेक्शन | Feb 11, 2018, 19:26 IST
रूस में बड़ा हादसा: मास्को के पास विमान क्रेश

Highlight of the story:

रूस की राजधानी मास्को में रविवार को एक हवाई जहाज हादसे का शिकार हो गया, जिसमें विमान में बैठे 71 यात्रियों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
Ad 2


स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विमान सारातोव एयरलाइंस का था, जिसने डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस विमान में 65 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। यह विमान हादसा भीषण बताया जा रहा है।
Ad 4


उड़ान भरने के बाद थोड़ी देर में ही विमान से सिग्नल मिलना बंद हो गए। अंत में विमान राजधानी मास्को के बाहरी इलाके रेमेंस्की के पास क्रेश हो गया। फिलहाल विमान के र्दुघटनाग्रस्त होने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
Ad 1




प्रधानमंत्री ने कहा, देश के ख़जाने पर पहला हक किसानों का : राधा मोहन सिंह



Ad 3
Tags:
  • Russia airplane crash