छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ दल पर नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

Sanjay Srivastava | Mar 11, 2017, 13:28 IST
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ दल पर नक्सली हमला

Highlight of the story:

रायपुर (भाषा)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने शनिवार सुबह घात लगाकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के दल पर हमला कर दिया, जिसमें 11 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Ad 2


जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219 वीं बटालियन के 112 सुरक्षाकर्मियों के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हुए हैं। नक्सलवादी मृत सुरक्षा कर्मियों से दस हथियार और दो रेडियो सेट भी लूटकर ले गए।
Ad 1


अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के दल को रवाना किया गया था। दल जब भेज्जी और कोत्ताचेरु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को पहले कई आईईडी विस्टोफ करके घेर लिया गया और फिर भारी गोलीबारी की गई।
Ad 3
Ad 4


उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और जवानों के शव बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायलों को भेज्जी में सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक विशेष कोबरा टीम को इलाके में भेजा गया है।



Tags:
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़
  • नक्सली हमला
  • Raipur
  • CRPF
  • Sukma
  • Central Reserve Police Force
  • सीआरपीएफ
  • Maoist attack
  • Bhejja area
  • 11 जवान शहीद
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • सुकमा जिला