पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल बटुए में पैसा डालने पर 2 फीसद शुल्क लगाने का फैसला वापस लिया

Sanjay Srivastava | Mar 10, 2017, 11:35 IST
पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल बटुए में पैसा डालने पर 2 फीसद शुल्क लगाने का फैसला वापस लिया

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। पेटीएम ने मोबाइल बटुए में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा डालने पर 2 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले को वापस ले लिया है, दो दिन पहले ही कंपनी ने यह शुल्क लगाया था।
Ad 2


अलीबाबा समर्थित पेटीएम ने आठ मार्च को शुल्क लगाने की घोषणा की थी। कंपनी ने यह पाया है कि कई लोग मुफ्त में कर्ज लेने के लिए अपने मोबाइल बटुए में पैसा क्रेडिट कार्ड के जरिए डाल रहे हैं और बाद में उस पैसे को अपने बैंक खाते में बिना किसी प्रकार के शुल्क के स्थानांरित करते हैं।
Ad 1


पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘लाखों ग्राहकों और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कंपनी ने 2 प्रतिशत शुल्क हटाने का फैसला किया है, वह कई नई चीजें लाएगी और दुरुपयोग को रोकने के लिए निरंतर कदम उठाएगी।''
Ad 3


कंपनी अपनी टीम को भी मजबूत कर रही है जो दुरुपयोग की पहचान कर उसे बंद करने पर ध्यान देगी। पेटीएम ने जहां 2 प्रतिशत शुल्क लगाना शुरू किया था, वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी मोबीक्विक ने कहा था कि वह इस प्रकार का कोई लेन-देन शुल्क नहीं लगाएगी।
Ad 4


ग्राहक जब अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, मोबाइल वालेट कंपनियों को कार्ड नेटवर्क तथा उसे जारी करने वाले बैंकों को शुल्क भुगतान करना होता है, अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड से वालेट में पैसा डालते हैं और उसे बैंक में स्थानांरित करते हैं, इससे ई-वालेट कंपनियों को नुकसान होता है।



Tags:
  • New Delhi
  • Credit Card
  • Paytm
  • पेटीएम
  • Alibaba
  • नई दिल्ली
  • मोबाइल बटुए
  • क्रेडिट कार्ड
  • 2 प्रतिशत शुल्क
  • अलीबाबा
  • मोबीक्विक
  • Mobile wallet
  • 2 Percent Fee
  • MobiKwik
  • Paytm withdraws 2% Fee