महाराष्ट्र: राज्यपाल ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की

गाँव कनेक्शन | Jan 26, 2017, 11:46 IST
महाराष्ट्र: राज्यपाल ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की 

Highlight of the story:

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज लोगों से राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव में व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। राज्य में नगर निकाय चुनाव और जिला परिषद् एवं पंचायत समिति की पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियां चल रही है।
Ad 1


राव ने यहां शिवाजी पार्क में 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘लोकतांत्रिक प्रकिया स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के प्रति हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। 73वें और 74वें संविधान संशोधन के पारित होने के बाद यह संवैधानिक निकाय बन गये हैं। मैं महाराष्ट्र के लोगों से लोकतंत्र की सच्ची भावना के साथ व्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील करता हूं।''
Ad 2
Ad 3


उन्होंने कहा कि यह संविधान में प्रतिष्ठापित लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता साबित करने और स्वयं को राष्ट्र एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित करने का दिवस है। राव ने कहा, ‘‘हमने लोकतांत्रिक और समाजवादी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक लंबा और कठिन रास्ता तय किया है। आज हम अपने अतीत को संतुष्टि के इस भाव के साथ देख सकते है कि संयुक्त प्रयास के जरिये हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हैं। हमारी अर्थव्यव्सथा के कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।''
Ad 4


उन्होंने कहा, कि राज्य समावेशी विकास का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र ने परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. अनिल काकोदकर के नेतृत्व में एक विज्ञान और तकनीक आयोग स्थापित किया है।

उन्होंने बताया, ‘‘सभी नागरिकों की सुरक्षा और आतंकवादी अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने के मद्देनजर मुंबई, पुणे और नागपुर में 7261 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।'' राव ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने जनवरी में सर्वांगीण विकास की यात्रा शुरु की थी। मैं सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण के प्रयास में सरकार का सहयोग करने और महाराष्ट्र को अवसरों की भूमि, उद्यमिता, सामाजिक बराबरी और भाईचारे के राज्य के रुप में की प्रतिष्ठित करने की अपील करता हूं।''



Tags:
  • Mumbai
  • Maharashtra Governor C Vidyasagar Rao
  • 68th municipal elections
  • Republic Day celebrations