कन्हैया के भाषण से गदगद केजरीवाल, कहा 'छात्र से पंगा महंगा पड़ा'

अमित सिंह | Sep 16, 2016, 16:07 IST
कन्हैया के भाषण से गदगद केजरीवाल

Highlight of the story:

नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई से एक ओर जहां जेएनयू में जश्न का माहौल था तो वहीं देश के बड़े नेता कन्हैया के भाषण पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
Ad 2




केजरीवाल ने किया ट्वीट



केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'मैंने कई बार बोला था मोदी जी, स्टूडेंट्स से पंगे मत लो। मोदी जी नहीं माने।'
Ad 4




दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट करके कहा, 'कन्हैया और जेएनयू ने देश में फर्जी राष्ट्रवादियों की खतरनाक विचारधारा के खिलाफ निर्णायक जंग की उम्मीद जगा दी है।'



मनीष सिसोदिया का ट्वीट
Ad 1




यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि 'कन्हैया कुमार के खिलाफ जब दिल्ली पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला, तो कोर्ट को दूसरे लोगों की बातों पर भी गौर करना चाहिए।'



कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया ने मोदी को हरा दिया है।
Ad 3




दिग्विजय सिंह का रीट्वीट



Tags:
  • India