जेट एयरवेज के पायलट्स को नहीं मिला वेतन, एक अप्रैल से नहीं भरेंगे उड़ान
 गाँव कनेक्शन |  Mar 30, 2019, 06:55 IST
जेट एयरवेज के पायलट्स को नहीं मिला वेतन
Highlight of the story:
    लखनऊ। संकट में फंसी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के एक हज़ार से अधिक पायलटों ने वेतन न मिलने की वजह से एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का फैसला लिया है। जेट के पायलट्स की संस्था नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने यह जानकारी दी है।   
   
   
   
   
    
   
   
पायलटों ने यह निर्णय ऐसे समय किया जब एयरलाइन को बैंकों से पैसे प्राप्त करने में नाकाम रही। जेट एयरवेज के करीब 1100 पायलटों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने पिछले सप्ताह घेाषणा की थी कि अगर उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया और 31 मार्च तक पुनर्जीवन योजना पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो वे एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे।
   
इसके कुछ दिन बाद, ऋण से उबारने की योजना के तहत एयरलाइन प्रबंधन एसबीआई नीति बैंक संघ के हाथों में चला गया था। जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे को पत्र लिख छुट्टी पर जाने और कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। पायलटों के समूह से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि करीब 200 पायलटों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर सीईओ को चेतावनी दी है। सूत्र ने कहा कि ये पायलट नेशनल एविएटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं। गिल्ड के एक अधिकारी ने पायलटों की संख्या बिना बताए कहा कि कुछ पायलटों ने व्यक्तिगत आधार पर सीईओ को पत्र लिखा है।
   
(भाषा से इनपुट)
   
 
Ad 2
पायलटों ने यह निर्णय ऐसे समय किया जब एयरलाइन को बैंकों से पैसे प्राप्त करने में नाकाम रही। जेट एयरवेज के करीब 1100 पायलटों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने पिछले सप्ताह घेाषणा की थी कि अगर उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया और 31 मार्च तक पुनर्जीवन योजना पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो वे एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे।
Ad 1
Ad 4
इसके कुछ दिन बाद, ऋण से उबारने की योजना के तहत एयरलाइन प्रबंधन एसबीआई नीति बैंक संघ के हाथों में चला गया था। जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे को पत्र लिख छुट्टी पर जाने और कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। पायलटों के समूह से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि करीब 200 पायलटों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर सीईओ को चेतावनी दी है। सूत्र ने कहा कि ये पायलट नेशनल एविएटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं। गिल्ड के एक अधिकारी ने पायलटों की संख्या बिना बताए कहा कि कुछ पायलटों ने व्यक्तिगत आधार पर सीईओ को पत्र लिखा है।
Ad 3
(भाषा से इनपुट)