शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

Sanjay Srivastava | Jul 28, 2017, 20:39 IST
शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री  

Highlight of the story:

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शहबाज नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।
Ad 2


सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा की गई।
Ad 1


नवाज के छोटे भाई नेशनल एसेंबली या सीनेट के सदस्य नहीं हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें सीनेट के लिए निर्वाचित होना होगा। पीएमएल-एन के नेता ख्वाजा आसिफ के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।
Ad 3


रपट के मुताबिक, शहबाज के बेटे हमाज शहबाज शरीफ या पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया है कि पार्टी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के लिए उपलब्ध हर कानूनी व संवैधानिक विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।



Ad 4