विश्व योग दिवस: इंसानों के साथ बीएसएफ के कुत्तों ने भी किया योग
गाँव कनेक्शन | Jun 21, 2019, 08:10 IST |
विश्व योग दिवस: इंसानों के साथ बीएसएफ के कुत्तों ने भी किया योग
लखनऊ। आज देश-विदेश में पांचवा विश्व योग दिवस (internationa yoga day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिर्फ इंसानों ने ही बल्कि जानवरों ने भी हिस्सा लिया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डॉग स्कवॉड अपने ट्रेनर्स के साथ योग दिवस पर योगा करते नजर आए। ये नजारा बेहद शानदार था कि किस तरीके से अनुशासित होकर कुत्ते योग कर रहे हैं।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में प्रिंसीपल स्पोक्सपर्सन कर्नल अमन आनंद ने रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीरें भी पोस्ट हैं जिसमें आर्मी के डॉग जवानों के साथ योग करते दिखाई पड़ रहे हैं। ये डॉग्स आर्मी के डॉग स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इन के साथ ही दूसरे सुरक्षा बलों के डॉग ने भी योगा में भागीदारी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची के प्रभात तारा मैदान में 40 हजार लोगों के साथ योग के आसन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग सबका है और यह जाति, धर्म और मजहब से परे है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डॉग स्कवॉड अपने ट्रेनर्स के साथ योग दिवस पर योगा करते नजर आए। ये नजारा बेहद शानदार था कि किस तरीके से अनुशासित होकर कुत्ते योग कर रहे हैं।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में प्रिंसीपल स्पोक्सपर्सन कर्नल अमन आनंद ने रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीरें भी पोस्ट हैं जिसमें आर्मी के डॉग जवानों के साथ योग करते दिखाई पड़ रहे हैं। ये डॉग्स आर्मी के डॉग स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इन के साथ ही दूसरे सुरक्षा बलों के डॉग ने भी योगा में भागीदारी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची के प्रभात तारा मैदान में 40 हजार लोगों के साथ योग के आसन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग सबका है और यह जाति, धर्म और मजहब से परे है।