दयाशंकर सिंह को राहत नहीं, कोर्ट का FIR ख़ारिज करने से इनकार

अमित सिंह | Sep 16, 2016, 16:28 IST
दयाशंकर सिंह को राहत नहीं

Highlight of the story:

लखनऊ। BJP से निकाले गए और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे दयाशंकर सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दयाशंकर की FIR खारिज करने की याचिका खारिज कर दी है। अब इस मामले में 8 अगस्त को सुनवाई होगी।
Ad 2





लखनऊ की CJM कोर्ट ने जारी किया वॉरंट



दयाशंकर ने गिरफ्तारी से बचने और FIR खारिज करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। जिस पर गुरुवार को फैसला होना था। यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की तलाश कर रही है। लखनऊ की CJM कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Ad 1


Ad 4


मायावती ने बोला BJP पर हमला



BSP सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि भले ही BJP ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है लेकिन, उन्हें मदद दे रही है। मायावती के मुताबिक़ दयाशंकर सिंह BJP शासित राज्य में भी छिपे हुए हैं।



Ad 3
Tags:
  • India