बीजिंग में सिल्क रोड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Sanjay Srivastava | Feb 10, 2017, 15:54 IST
बीजिंग में सिल्क रोड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 

Highlight of the story:

बीजिंग (आईएएनएस)| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यहां मई में होने वाले न्यू सिल्क रोड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को दी गई।
Ad 2


समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह परियोजना एक अंतर्राष्ट्रीय निवेश योजना है, जिसका चीन समर्थन कर रहा है। इसके तहत वन बेल्ट, वन रोड नाम से बुनियादी ढांचा और दूरसंचार के विकास की योजना है। चीनी अधिकारियों के अनुसार, शिखर सम्मेलन में करीब 20 देशों के नेता भाग लेंगे।
Ad 1


इसके बाद पुतिन ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भाग लेने सितंबर में फिर चीन जा सकते हैं।



Ad 3
Ad 4
Tags:
  • Beijing
  • BRICS
  • Russian President
  • Vladimir Putin
  • New Silk Road summit China
  • One belt
  • one road