आप सरकार ने दिल्ली के बाहर विज्ञापनों पर 29 करोड़ रुपए खर्च किए : सीएजी रिपोर्ट

गाँव कनेक्शन | Mar 10, 2017, 20:15 IST
आप सरकार ने दिल्ली के बाहर विज्ञापनों पर 29 करोड़ रुपए खर्च किए : सीएजी रिपोर्ट

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि अपने पहले साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के बाहर विज्ञापन जारी करने में 29 करोड़ रुपए खर्च किए, जो उसकी जिम्मेदारी के बाहर था। साथ ही दिल्ली विधानसभा में आज रखी गई सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 करोड़ रुपए का दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना वित्तीय औचित्य और उच्चतम न्यायालय के नियमनों का उल्लंघन है।
Ad 1
Ad 2


देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ऑडिट में पाया गया कि कई मौके पर सरकार के काम को झाडू चुनाव चिह्न और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम का इस्तेमाल करके आप की उपलब्धियों के तौर पर पेश किया गया। सीएजी ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड की जांच करने पर ऑडिट में पाया गया कि विज्ञापनों और प्रचार अभियानों पर खर्च किए गए 24.29 करोड़ रुपए वित्तीय औचित्य के आम तौर पर स्वीकार्य सिद्धांतों या सामग्री नियमन पर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं।''
Ad 3
Ad 4


सीएजी ने कहा, ‘‘33.40 करोड़ रुपए के खर्च का 85 फीसदी से अधिक हिस्सा दिल्ली के बाहर जारी विज्ञापनों से संबंधित एक विशेष प्रचार अभियान पर खर्च किया गया, जो दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी के बाहर था।'' अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2015-16 के बजट में विज्ञापन और प्रचार पर 522 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसे बाद में संशोधित करके 134 करोड़ रुपए किया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • arvind kejriwal
  • Advertisement
  • delhi CM arvind kejriwal
  • Aap spent 29 crores
  • Cag report
  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
  • विज्ञापन पर खर्च