आनंदी बेन पटेल ने #Facebook पर की इस्तीफे की पेशकश

अमित सिंह | Sep 16, 2016, 16:30 IST
आनंदी बेन पटेल ने #Facebook पर की इस्तीफे की पेशकश

Highlight of the story:

अहमदाबाद।गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है। आनंदी बेन पटेल ने आलाकमान से खुद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की इच्छा जताई है। आनंदीबेन ने आलाकमान पर ये गुजारिश
Ad 2
#Facebookपोस्ट के जरिए की। ख़ास बात है कि पिछले दिनों राज्य में दलितों के उत्पीड़न के बाद आनंदीबेन विपक्ष के निशाने पर थीं। बेन ने फेसबुक पर लिखा है कि मैं नवंबर में 75 साल की हो जाऊंगी। अब मैं जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती हूं। आने वाली पीढ़ी को काम करने का मौका मिलना चाहिए। सीएम ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात 2017 के लिए नए सीएम को वक्त मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के बड़े नेताओं से निवेदन कर रही हूं।




Ad 1
Ad 3
Ad 4
Tags:
  • India