अगर आपके पास नहीं है कैश, तो ये कंपनी दे रही है आधार के जरिये मोबाइल
 गाँव कनेक्शन |  Oct 15, 2017, 10:23 IST | 
 अगर आपके पास नहीं है कैश
    लखनऊ। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए लगभग हर स्मार्टफोन कंपनियों ने अलग - अलग तरह के ऑफर लॉन्च किए हैं। कहीं डिस्काउंट मिल रहा है तो कोई EMI का ऑफर दे रहा है। लेकिन इन सब के बीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xioami ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से कार्डलेस EMI सर्विस लॉन्च किया गया है। इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसके अलावा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर साझा भी किया है। तो आइए, जानते हैं क्या है वो खास ऑफर। 
   
   इस ऑफर के तहत Xioami ग्राहकों को बिना क्रेडिट कार्ड के ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका दे रही है। यानी अब आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि इस ऑफर के तहत कंपनी आपसे आधार समेत कुछ डॉक्यूमेंट जरूर मांगेगी।   
   
      इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mi.com/in/mifinance/ पर जाकर सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद कार्डलेस EMI के ऑप्शन पर क्लिक कर ओटीपी जेनरेट करना होगा। फिर आपसे कुछ पर्सनल इन्फॉरर्मेशन मांगी जाएगी। इनमें आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर समेत अन्य निजी जानकारियां देनी होगी।   
   
   अगले स्टेप में नेटबैकिंग के जरिए अपने इनकम को वेरिफाई कराना होगा। इसके बाद री-पेमेंट के लिए क्रेडिट का सेटअप करना होगा। यहां से आपका जेस्टमनी अकाउंट तैयार हो जाएगा। यहां बता दें कि जेस्टमनी एक ऐसी ई-कॉमर्स पोर्टल है जो कस्टमर्स को बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। जेस्टमनी और Xioami के बीच इस ऑफर के लिए हाल ही में साझेदारी हुई है। एक बार अकाउंट की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कस्टमर्स अपनी इच्छानुसार प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। कार्डलेस क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट बाद में कर सकते हैं।   
   
      इस EMI स्कीम की कुछ शर्तें भी हैं। कंपनी के इस ऑफर के तहत एक अकाउंट से सिर्फ एक प्रोडक्ट खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 14 अक्टूबर 2017 से 17 अक्टूबर 2017 तक के लिए है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।   
   
खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
   
   
   
 
क्या है ऑफर
कैसे उठा सकते हैं फायदा
ये होगा अगला स्टेप
ये भी पढ़ें- जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया 4जी स्मार्टफोन
ये हैं शर्तें
खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें