प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से आप शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
Mohit Asthana | Feb 19, 2018, 17:07 IST
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से आप शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
Highlight of the story:
अगर आप नौकरी न करके खुद का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो कम पैसे में बिजनेस शुरू करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Ad 2
मोदी सरकार मुद्रा स्कीम के तहत छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए मदद भी दे रही है। इस स्कीम के तहत अगर आपके पास 2 लाख रुपए हैं तो आप सरकार की मदद से कंप्यूटर एसेम्बलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको सरकार की तरफ से 70 फीसदी फंड लगभग 6 लाख रुपए से ज्यादा की मदद मिल जाएगी।
Ad 1
कंप्यूटर एसेम्बलिंग बिजनेस के लिए सरकार ने जो मानक तय किए हैं उसके हिसाब से आपको सभी खर्च निकालने के बाद हर महीने 25 हजार रुपए यानी सालाना 3.01 लाख रुपए का फायदा हो सकता है।
Ad 4
ये भी पढ़ें- बैंक खाते से बार-बार पैसा कटने से परेशान हैं, तो ये तरीका अपनाइए, न्यूनतम बैलेंस होने पर भी नहीं कटेगा पैसा
इस बिजनेस को शुरू करने में पूरा खर्च करीब 8 से 9 लाख का होगा
- प्रोजेक्ट का टोटल खर्च- 9 लाख
- फिक्स्ड कैपिटल- 1 लाख ( इसमें बिल्डिंग का किराया, बिजली का बिल आदि शामिल है)
- वर्किंग कैपिटल- 8 लाख ( इसमें मदर बोर्ड, कैबिनेट, माउस, लेबर कॉस्ट आदि खर्च शामिल है।)
इस तरह से सरकार देगी पैसा
Ad 3
ऐसे होगा मुनाफा
- कॉस्ट ऑफ प्रोडेक्शन- 94.82 लाख रुपए सालाना
- बिक्री- 1.04 करोड़ रुपए सालाना
- ग्रॅास प्रॅाफिट- 9.13 लाख रुपए सालाना
- नेट प्रोफिट- 3.01 लाख रुपए सालाना
- महीने का प्रोफिट- 25 हजार रुपए
3 साल में अदा हो जाएगा पूरा पैसा
इस तरह करें अप्लाई
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।