जहां नहीं चल पाएंगे ट्रैक्टर और बैल वहां काम करेगी ये मशीन

गाँव कनेक्शन | Jul 10, 2017, 20:42 IST
जहां नहीं चल पाएंगे ट्रैक्टर और बैल वहां काम करेगी ये मशीन

Highlight of the story:

लखनऊ। मध्यप्रदेश की एक तस्वीर सोशलमीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दो लड़कियां छोटे हल को खींच रही हैं और किसान पीछे हल को पकड़े हुए, जिसे ज्यादातर वेबसाइटों ने ये लिखते हुए खबर चलाई कि किसान के पास इसने पैसे नहीं थे कि वो बैल खरीद सकता इस लिए उसने बैल की जगह पर लड़कियों से हल खिंचवाकर जुताई कर रहा है। जबकि इस तस्वीर की हकीकत कुछ और है।
Ad 1




आगर आप ध्यान से देखें तो जिस खेत में किसान हल चला रहा है उसमें पहले से मक्के की फसल लगी हुई है।
Ad 2
आगर आप ध्यान से देखें तो जिस खेत में किसान हल चला रहा है उसमें पहले से मक्के की फसल लगी हुई है और वो जुताई नहीं बल्कि फसल के बीच से खर-पतवार को हटाने के लिए छोटे हल (से स्थानीय भाषा में कुल्फा कहते हैं।) से जुताई कर रहा है क्यों कि फसल के बीच में ट्रैक्टर चल नहीं सकता है बैल चलाने से भी फसल टूट जाएगी इस लिए किसान इस तरीके से जुताई करते हैं।
Ad 3




हालांकि अब ऐसी मशीने भी आ गई हैं जिससे फसल के बीच में निराई या गुड़ाई की जा सकती है, लेकिन जो किसान ऐसी यंत्र नहीं खरीद पाते हैं वो इसी तरह छोटे हल से फसल के बीच में जुताई करके खर-पतवार को हटाते हैं। ये वीडियो एग्री अपडेट नाम के फेसबुक ग्रुप पर शेयर किया गया है।
Ad 4


ये भी पढ़ें-

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।



Tags:
  • social media
  • madhya pradesh
  • farmer
  • Crop
  • Tractor
  • हिंदी समाचार
  • समाचार